Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप, केंद्र ने नहीं मांगी ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जानकारी

हमें फॉलो करें मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप, केंद्र ने नहीं मांगी ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जानकारी
, मंगलवार, 10 अगस्त 2021 (15:52 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार को केंद्र से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौतों को लेकर जानकारी मांगी गई हो।
 
हालांकि, मंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार के साथ सभी विवरण साझा करने का फैसला किया है। उन्होंने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा, कि आप उस जवाब को सुप्रीम कोर्ट और जनता के सामने रख सकते हैं।
 
सिसोदिया ने केंद्र पर दूसरी लहर के दौरान हुए ऑक्सीजन संकट के प्रति गंभीरता नहीं दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैंने अखबारों की खबरों में पढ़ा कि केंद्र कह रहा है कि उसने राज्य सरकारों से ऑक्सीजन से संबंधित मौतों की संख्या साझा करने के लिए कहा है।
 
सिसोदिया ने कहा कि उन्हें इस मामले में आज तक कोई संसूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन से संबंधित मौतों पर कोई पत्र नहीं मिला है। जब आपने (केंद्र) कोई पत्र नहीं लिखा है, तो आप कैसे कह सकते हैं कि राज्य आपको सूचित नहीं कर रहे हैं। हमने एक जांच समिति बनाई थी लेकिन आपने दिल्ली के उपराज्यपाल के जरिये इसकी अनुमति नहीं दी।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का मानना है कि ऑक्सीजन का संकट था और बिना जांच के यह कहना मुश्किल है कि इससे कोई मौत हुई या नहीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गाजियाबाद में साधु पर हमला, हालत नाजुक