Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राहुल बोले-संसद का समय अब बर्बाद न करे सरकार, इन मुद्दों पर चर्चा की मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें राहुल बोले-संसद का समय अब बर्बाद न करे सरकार, इन मुद्दों पर चर्चा की मांग
, गुरुवार, 29 जुलाई 2021 (11:01 IST)
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद नहीं चलने देने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सदन में किसान, महंगाई और पेगासस की बात होनी चाहिए और समय बर्बाद नही किया जाना चाहिए।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद लोकतंत्र की बुनियाद है और इसमें समय बर्बाद किए बिना जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने का सरकार को अवसर देना चाहिए।
 
राहुल ने ट्वीट किया 'हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही। संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो महंगाई, किसान और पेगासस की बात।'
 
उल्लेखनीय है कि पेगासस जासूसी कांड समेत कई मामलों पर संसद में विपक्ष का हंगामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस वजह से लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही ठीक तरह से नहीं चल पा रही है। विपक्ष पेगासस मामले में चर्चा की मांग पर अड़ा है भाजपा इस मामले को मनगढ़ंत बता रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

200 करोड़ के लोन फर्जीवाड़े के आरोप में मॉल मालिक गिरफ्तार