माताराम। इंडोनेशिया के द्वीप लोमबोक पर रविवार को भूकंप का एक तगड़ा झटका महसूस किया गया। हादसे में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे में बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता सात थी और इसका केंद्र लोमबोक के उत्तरी क्षेत्र में जमीन से केवल 10 किलोमीटर नीचे था। सप्ताह भर पहले लोमबोक द्वीप पर आए भूकंप में 12 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
माताराम के तलाशी एवं बचाव अभियान के प्रवक्ता अगुस हेन्ड्रा संजाया ने बताया कि ताजा आंकडे के अनुसार भूकंप से 37 लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में एक वर्षीय एक बालक और 72 वर्षीय एक व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भूकंप से कम से कम 52 लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम भूकंप में एक संक्षिप्त सुनामी चेतावनी जारी की गई थी। इससे बाली के देनपासार में भी इमारतों को क्षति पहुंची। इन इमारतों में एक डिपार्टमेंटल स्टोर और हवाई अड्डे टर्मिनल की इमारत शामिल है। (भाषा)