Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

युद्धविराम का असर, हमास ने छोड़े 25 बंधक, 13 लोग इसराइल के

Advertiesment
हमें फॉलो करें युद्धविराम का असर, हमास ने छोड़े 25 बंधक, 13 लोग इसराइल के
, शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (21:22 IST)
Israel Hamas War: इसराइल के साथ हुए समझौते के बाद हमास के आतंकवादियों ने 25 बंधकों को रिहा कर दिया है। इनमें 12 बंधक थाईलैंड के हैं, जबकि 13 बंधक इसराइल के हैं। इसराइल का 4 दिवसीय युद्धविराम शुक्रवार सुबह से प्रभावी हो गया। हमास ने युद्धविराम के दौरान 50 बंधकों को रिहा करने का आश्वासन दिया है। 
 
थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हमास ने 12 थाईलैंड के बंधकों को रिहा कर दिया है। उन्होंने कहा- दूतावास के अधिकारी रिहा हुए बंधकों को लेने के लिए पहुंचे। हालांकि फिलहाल उनके नाम सामने नहीं आए। कहा जा रहा है कि उनके नाम और विवरण जल्द ही सामने आएंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि इसराइल और हमास के बीच समझौते के तहत चार दिवसीय युद्ध विराम शुक्रवार को सुबह प्रभावी हो गया है। बताया जा रहा है कि अदला-बदली के बीच इसराइल भी 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। 
 
हालांकि इसराइल ने कहा है कि युद्धविराम समाप्त होने के बाद वह फिर से हमले करेगा। इसराइल ने संघर्षविराम के दौरान 1 लाख 30 हजार लीटर ईंधन की आपूर्ति पर सहमति जताई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अडाणी समूह का बाजार पूंजीकरण 15000 करोड़ बढ़ा