मियामी (अमेरिका)। दांतों के लिए हाथियों की हत्याओं पर रोक लगाने की कोशिश के तहत आईयूसीएन के सम्मेलन में हाथीदांत के सभी बाजार बंद करने का आह्वान किया गया।
नामीबिया और जापान जैसी सरकारों के विरोध सहित तीखी बहस के बाद इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के वर्ल्ड कॉन्सर्वेशन कांग्रेस के अंतिम दिन प्रस्ताव स्वीकार किया गया जिसमें हाथीदांत के बाजार बंद करने का आह्वान किया गया। यह 10 दिवसीय बैठक थी जिसमें हवाई के होनोलूलू में 9,000 लोग पहुंचे थे।
प्राकृतिक स्रोत रक्षा परिषद के उप प्रमुख एंड्रियू वेत्जलर ने कहा कि प्रमुख अंतरराष्ट्रीय निकाय ने दुनिया के हर देश से अपने यहां के कानूनी हाथीदांत बाजार बंद करने का आह्वान किया है। यह पहला मौका है, जब आईयूसीएन के सदस्यों ने पहली बार इस तरह का रविवार को मतदान किया।
सच में यह एक ऐतिहासिक क्षण है और हाथियों के लिए एक जीत है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत में जोहानसबर्ग में होने वाली 'कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इनडेंजर स्पाइसीज' (सीआईटीईएस) की अगली बैठक में इसे दोहराया जाएगा। (भाषा)