Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Pulwama Attack : ईयू ने पाक से आतंकवादियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने को कहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pulwama Attack : ईयू ने पाक से आतंकवादियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने को कहा
, सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (19:20 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चारों ओर से घिरता जा रहा है। अब यूरोपीय संघ (ईयू) ने भी पुलवामा हमले के मद्देनजर पाकिस्तान से कहा है कि वह न सिर्फ संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी समूहों, बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी ठोस और लगातार कार्रवाई करे, जो हमलों की जिम्मेदारी ले रहे हैं।
 
ईयू का बयान ऐसे समय आया है, जब 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के चलते परमाणु संपन्न भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पुलवामा आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
 
यूरोपीय संघ की विदेश एवं सुरक्षा नीति मामलों की उच्च प्रतिनिधि फेडेरिका मोगेरिनी ने भारत और पाकिस्तान से हमले के बाद उत्पन्न हुए तनाव को कम करने का आग्रह किया। ईयू ने यहां एक बयान में कहा कि फेडेरिका ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से रविवार को बात की और वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। इसने कहा कि वे भारत के भी संपर्क में हैं।
 
फेडेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता भी जताई और कहा कि न सिर्फ संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकी समूहों, बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी ठोस और लगातार कार्रवाई किए जाने की जरूरत है, जो इस तरह के हमलों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की नीति हमेशा भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता को प्रोत्साहित करने की रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुरु हनुमान भारत केसरी दंगल 15 मार्च को, विजेता को 2 लाख 11 हजार रुपए का इनाम