Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pulwama attack : पीएम मोदी से बोले इमरान- 'शांति का एक मौका दीजिए, ज़ुबान पर कायम रहूंगा'

हमें फॉलो करें Pulwama attack :  पीएम मोदी से बोले इमरान- 'शांति का एक मौका दीजिए, ज़ुबान पर कायम रहूंगा'
, सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (10:09 IST)
इस्लामाबाद/ न‍ई दिल्ली। पाकिस्तान का दोहरा रवैया सामने आ रहा है। एक तरफ जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके सैनिक एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलीबारी कर रहे हैं। इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति लाने के लिए एक मौका देने की बात कही और उन्हें यकीन दिलाया कि वे अपनी जुबान पर कायम रहेंगे और अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी उपलब्ध कराता है तो इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए शनिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाक सैनिकों ने मोर्टार और गोले दागे। भारतीय सैनिकों ने पाक को करारा जवाब दिया।
 
इमरान ने फिर मांगा सबूत : इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शांति लाने के लिए एक मौका देने की बात कही और उन्हें यकीन दिलाया कि वे अपनी जुबान पर कायम रहेंगे और अगर भारत पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी उपलब्ध कराता है तो इस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
 
खान की यह टिप्पणी राजस्थान में मोदी की उस रैली के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है। आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा। यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है। 
 
पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद खान को बधाई देने के लिए फोन पर उनके साथ हुई अपनी बातचीत को याद करते हुए मोदी ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि आइए गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई लड़ें। इस पर खान ने कहा था कि मोदीजी मैं पठान का बच्चा हूं, सच्चा बोलता हूं, सच्चा करता हूं। आज उनके शब्दों को कसौटी पर तौलने का वक़्त है।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी जुबान पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी देता है तो हम लोग तत्काल कार्रवाई करेंगे। खान ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को शांति लाने का एक मौका देना चाहिए।
 
इससे पहले 19 फरवरी को खान ने भारत को आश्वस्त किया था कि वे पुलवामा हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिसे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था। अगर भारत कार्रवाई के योग्य खुफिया जानकारी देता है तो पाकिस्तान जरूर कार्रवाई करेगा। हालांकि उन्होंने बदले की भावना से कोई जवाबी कार्रवाई शुरू करने के खिलाफ भारत को चुनौती दी। बहरहाल भारत ने कहा कि हमले की जांच को लेकर खान की पेशकश बहाना है। (file photo)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सतना की घटना को लेकर शिवराज करेंगे कमलनाथ सरकार का घेराव, बोले- मप्र में रहने से डर रहे हैं लोग