Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट, 22 लोगों की मौत, 50 घायल

हमें फॉलो करें यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट, 22 लोगों की मौत, 50 घायल
, गुरुवार, 31 दिसंबर 2020 (00:28 IST)
सना (यमन)। यमन के दक्षिणी शहर अदन के हवाई अड्डे पर बुधवार को भीषण धमाका हुआ। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका नवगठित कैबिनेट के सदस्यों को लेकर आए विमान के उतरने के कुछ देर बाद हुआ। विस्फोट के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 50 लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
धमाके की वजह की तत्काल जानकारी नहीं मिली और न ही किसी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी ली है। अधिकारियों ने बताया कि बाद में शहर में एक और विस्फोट हुआ। यह विस्फोट उस इमारत के पास हुआ जिसमें कैबिनेट के सदस्यों को ले जाया गया था।
 
वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल के विमान से बाहर आते ही धमाका हुआ। सरकारी विमान में सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और कई मत्रियों को वापस विमान में सवार होते हुए देखा गया।
 
सरकारी विमान में सवार यमन के संचार मंत्री नजीब अल अवग ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि उन्होंने दो धमाकों की आवाज सुनी और ऐसा लगा कि यह ड्रोन हमला है। यमन के प्रधानमंत्री मईन अब्दुल मलिक सईद और अन्य को धमाके के बाद तुरंत हवाई अड्डे से शहर स्थित मशिक पैलेस ले जाया गया।
 
अदन स्वास्थ्य कार्यालय के उप प्रमुख मोहम्मद अल रोउबिद ने एपी को बताया कि धमाके में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है जबकि 60 अन्य घायल हुए हैं। बाद में गृह मंत्रालय ने बताया कि कम से कम 22 लोगों की मौत हुई और करीब 50 लोग घायल हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन से लौटे 14 और लोग वायरस के नए 'स्ट्रेन' से संक्रमित, कुल मामले बढ़कर 20 हुए