Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक पर निजता और आंकड़ों की सुरक्षा में खामी को लेकर लगाया 5 अरब डॉलर का जुर्माना

हमें फॉलो करें फेसबुक पर निजता और आंकड़ों की सुरक्षा में खामी को लेकर लगाया 5 अरब डॉलर का जुर्माना
, शनिवार, 13 जुलाई 2019 (18:46 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के नियामक ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर निजता और आंकड़ों की सुरक्षा में खामी की जांच से जुड़े एक मामले के निपटान के लिए 5 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है। 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' ने शुक्रवार को यह रिपोर्ट दी है।
 
खबर के मुताबिक संघीय व्यापार आयोग ने चल रही जांच के निपटान को 3-2 के मत से मंजूरी दे दी। उपभोक्ता संरक्षण एजेंसी के 2 डेमोक्रेटिक सदस्यों ने इस पर असहमति जताई। आयोग द्वारा निजता जांच मामले में लगाया गया यह अब तक का सबसे अधिक राशि का जुर्माना है। हालांकि इस जुर्माने पर अंतिम मुहर लगने से पहले न्याय विभाग की मंजूरी मिलना बाकी है।
 
यद्यपि अभी इस मामले से जुड़ी वृहद जानकारियां सामने नहीं आई हैं लेकिन समझौते के तहत फेसबुक पर लोगों की निजी जानकारी का इस्तेमाल कैसे करें, इसे लेकर कुछ प्रतिबंध लग सकते हैं। उपभोक्ता समूह 'पब्लिक नॉलेज' के चैरलोटे सलाइमैन का कहना है कि इस मामले में फेसबुक के व्यवहार को बदलने के लिए यह जुर्माना काफी नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमरनाथ यात्रा पर 'अलगाववाद' का साया, फिर स्थगित