अपने विदाई भाषण में बाइडन ने अति धनवानों के समूह से लोकतंत्र को जताया खतरा
'व्हाइट हाउस' में 'ओवल ऑफिस' से अपने संबोधन में बाइडन ने अमेरिका में कुछ ही लोगों द्वारा शक्ति और धन जमा करने की बात कही
Farewell speech of US President Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने बुधवार को राष्ट्र के नाम अपने विदाई संबोधन में देश में जड़ें जमा रहे अति धनवानों के समूह और अमेरिकियों के अधिकारों एवं लोकतंत्र का उल्लंघन कर रहे 'तकनीकी-औद्योगिक परिसर' के बारे में कड़ी चेतावनी जारी की।
यह खतरा जताया बाइडन ने : आगामी सोमवार को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को सत्ता सौंपने की तैयारी करते हुए 'व्हाइट हाउस' में 'ओवल ऑफिस' से अपने संबोधन में बाइडन ने अमेरिका में कुछ ही लोगों द्वारा शक्ति और धन जमा करने की बात कही। बाइडन ने कहा कि आज अमेरिका में अत्यधिक धन, शक्ति और प्रभाव वाला एक समूह पनप रहा है, जो हमारे पूरे लोकतंत्र, हमारे मूल अधिकारों और स्वतंत्रताओं एवं सभी के आगे बढ़ने के निष्पक्ष अवसर को खतरे में डाल रहा है।
ALSO READ: भारतीय पेशेवरों को लाभ मिलेगा लाभ, बाइडन प्रशासन ने एच-1बी वीजा नियमों में दी ढील
आइजनहॉवर की चेतावनियों का दिया हवाला : पूर्व राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहॉवर द्वारा 1961 में पद छोड़ते समय सैन्य-औद्योगिक परिसर के बारे में दी गई चेतावनियों का हवाला देते हुए बाइडन ने कहा कि मैं तकनीकी-औद्योगिक परिसरों की संभावित वृद्धि को लेकर भी उतना ही चिंतित हूं जिससे हमारे देश के लिए भी वास्तविक खतरा पैदा हो सकता है। बाइडन ने अपने 15 मिनट के संबोधन में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण के लिए एक 'मॉडल' पेश किया और ट्रंप का नाम लिए बिना अपने उत्तराधिकारी को लेकर चिंता जताई।
ALSO READ: भारत को मिलेगा पहला राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र, साझेदारी को मोदी-बाइडन ने बताया ऐतिहासिक समझौता
'ओवल ऑफिस' में उनके द्वारा दिया गया यह भाषण घरेलू नीति और विदेश संबंधों पर उनका ताजा बयान था। इससे पहले उन्होंने इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित युद्धविराम समझौते की घोषणा की जिससे पश्चिम एशिया में एक साल से अधिक समय से जारी युद्ध समाप्त हो सकता है। बाइडन ने कहा कि हमने जो कुछ भी साथ मिलकर किया है, उसका प्रभाव महसूस होने में समय लगेगा, लेकिन बीज बो दिए गए हैं और वे फसल के रूप में उगेंगे, जिसके बाद दशकों तक खिलेंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta