Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के घर FBI की छापेमारी, गोपनीय दस्तावेज तलाश रही एजेंसी

हमें फॉलो करें Joe Biden
, बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (22:15 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) पर अपने निजी आवास पर गोपनीय दस्तावेज (Secret Document) रखने के आरोप को लेकर संघीय खुफिया एजेंसी एफबीआई ने बुधवार को तलाशी ली। खबरों के मुताबिक, जांच एजेंसी एफबीआई के अधिकारी गोपनीय दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं।

खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर स्थित घर पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने आज तलाशी ली। दरअसल बाइडेन पर अपने निजी आवास पर गोपनीय दस्तावेज रखने के आरोप लगे हैं, जिसकी तलाशी के लिए एफबीआई वहां पहुंची जांच अधिकारी गोपनीय दस्तावेजों की तलाश कर रहे हैं।

संघीय कानून प्रवर्तन (एफबीआई) ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन से जुड़े घरों और ऑफिस स्पेस की तलाशी के बाद विलमिंगटन में कम संख्या में दस्तावेज़ बरामद किए। खबर के मुताबिक जो बाइडेन के विलमिंगटन वाले घर और वॉशिंगटन, डीसी में एक पूर्व कार्यालय में भी तलाशी ली गई।

राष्ट्रपति जो बाइडेन के निजी वकील के अनुसार, इस तलाशी अभियान में बाइडेन की ओर से पूर्ण समर्थन और सहयोग दिया गया। गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो रिसॉर्ट में गोपनीय दस्तावेज पाए जाने के बाद एफबीआई द्वारा बाइडेन के बीच हाउस की तलाशी लेने की खबर आई थी।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Income Tax Slab : बहुत कन्फ्यूजन है! नई कर व्यवस्था में अब ये छूट खत्म