Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में यात्री बस में लगी आग, 13 यात्रियों की मौत

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में यात्री बस में लगी आग, 13 यात्रियों की मौत
, रविवार, 27 सितम्बर 2020 (09:16 IST)
कराची। पाकिस्तान में एक यात्री बस आग लगने के बाद पलट गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं जो लोग बस से निकलने में सफल रहे या जिन्हें बस से निकाला गया, वे सभी जख्मी हालत में हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस और बचाव अधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद से कराची जा रही एक तेज रफ्तार बस सड़क से फिसल गई और उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि नूरियाबाद इलाके के पास हुए इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई।

अतिरिक्त महानिरीक्षक (मोटरवे पुलिस) डॉ. आफताब पठान ने मीडिया को बताया कि बस में 22 यात्री सवार थे। उनमें से कई यात्री बस के अंदर फंस गए और आग की चपेट में आ गए। जो लोग बस से निकलने में सफल रहे या जिन्हें बस से निकाला गया, वे सभी जख्मी हालत में हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें से पांच की हालत गंभीर है। अधिकारी बस के मलबे से शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, यह दुर्घटना हैदराबाद से 60 किलोमीटर दूर हुई और दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का 82 साल की आयु में निधन, पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया