Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप अंतरराष्ट्रीय होटल में लगी आग

हमें फॉलो करें ट्रंप अंतरराष्ट्रीय होटल में लगी आग
न्यूयॉर्क , शनिवार, 4 मार्च 2017 (10:54 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में न्यूयॉर्क के कोलंबस सर्किल में स्थित ट्रंप अंतरराष्ट्रीय होटल तथा टॉवर में अचानक आग लग गई है। अधिकारियों के अनुसार 52 मंजिला इस इमारत की 47वीं मंजिल पर शुक्रवार को अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि एक मशीन में तकनीकी खराबी आने के कारण आग लगी।
 
उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद इमारत के कुछ हिस्सों से लोगों को बाहर निकाला गया, उसके बाद जल्द आग पर ही काबू पा लिया गया। धुआं भरने के कारण ऊपरी मंजिली को पूरी तरह खाली कराया गया। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 1 व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बनारस को लेकर चिंतित मोदी!