Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तुर्की में छात्रावास में लगी आग, 12 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें तुर्की में छात्रावास में लगी आग, 12 की मौत
इस्तांबुल , बुधवार, 30 नवंबर 2016 (09:55 IST)
इस्तांबुल। तुर्की में अदाना के एक छात्रावास में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें से अधिकतर स्कूली छात्राएं हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि यह आग संभवत: किसी इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी के वजह से लगी। आग इमारतों में रखे लकड़ी के सामान की वजह से फैल गई और भीतर मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए घबराहट में खिड़कियों से कूदने की कोशिश की।
 
अधिकारियों ने आशंका जताई है कि कई लोगों की मौत इस कारण हुई क्योंकि वे बच कर इमारत की उपरी मंजिलों में भागने के लिए बंद दरवाजे को खोल नहीं पाए।
 
तस्वीरों में इमारत में हुई तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। इमारत की छत ढह गई है और छात्रावास मलबे में तबदील हो गया है। आपात सेवाएं छात्रावास की इमारत में आग को काबू करने के लिए पहुंच गई।
 
अदाना क्षेत्र के गवर्नर मैहमूत देमिर्तास ने कहा कि हमने आग में हमारे 12 नागरिक खो दिए। इनमें से 11 स्कूली छात्र और एक शिक्षक हैं। इसके अलावा 22 नागरिक घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमारा मानना है कि आग बिजली संबंधी किसी गड़बड़ी की वजह से लगी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुबई में भारतीय बच्ची का यौन उत्पीड़न, पाकिस्तानी को जेल