Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉस एंजिल्स की इमारत में आग, 5 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें fire in US building
लॉस एंजिल्स , बुधवार, 15 जून 2016 (10:52 IST)
लॉस एंजिल्स। एक दफ्तर की सुनसान पड़ी इमारत में साथ रह रहे बेघर लोगों में आपसी झगड़ा हो जाने के बाद उनमें से 1 व्यक्ति ने इमारत को आग लगा दी जिसके कारण 5 अन्य की मौत हो गई।
 
शहर के अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात को आग लगने के दौरान सिर्फ 1 ही व्यक्ति को मृत घोषित किया गया था लेकिन मंगलवार दोपहर को जब एक खोजी दल ने कुत्तों के साथ मलबे में खोजबीन की तो 2 अन्य पुरुषों और 2 महिलाओं के शव भी बरामद हुए।
 
अग्निशमन विभाग के प्रमुख राल्फ टेराजस ने तलाश में देरी की वजह बताते हुए कहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी इमारत बेहद अस्थिर थी जिसके कारण तत्काल खोजबीन शुरू नहीं हुई।
 
एलएपीडी के लूटपाट-जनसंहार विभाग के कमांडिंग अधिकारी बिली हेयस ने कहा कि अन्य लोगों की मौत का पता चलने से पहले एक व्यक्ति को हत्या के संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया। यह आदमी इसी इमारत में रहता था। हेयस ने कहा कि 21 वर्षीय जॉनी सांचेज का दूसरों के साथ झगड़ा हुआ था।
 
हेयस ने कहा कि इस व्यक्ति का इरादा आग लगाने का था ताकि इन लोगों को या कम से कम एक व्यक्ति को मारा जा सके। हेयस ने कहा कि मृतक संख्या बढ़ जाने पर अब पुलिस अतिरिक्त आरोप लगाने के संबंध में कार्रवाई करेगी।
 
इमारत के पास रहने वाले 25 वर्षीय जुआन गलेएस ने कहा कि ये अजनबी लोग पिछले 2-3 माह से अक्सर इस सुनसान इमारत में नजर आते थे तथा आधी रात को 5 से 10 लोगों को इमारत में नशीले पदार्थ लेने के लिए जाते हुए देखा था।
 
पुलिस ने कहा कि नशीले पदार्थों एवं घरेलू हिंसा से जुड़े मामले के संबंध में सांचेज का पुलिस रिकॉर्ड है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जापान के जलक्षेत्र में घुसा चीन का टोही जहाज