Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FBI ने कहा, टेक्सास में नौसैन्य अड्डे पर हुआ हमला आतंकवाद से जुड़ा

हमें फॉलो करें FBI ने कहा, टेक्सास में नौसैन्य अड्डे पर हुआ हमला आतंकवाद से जुड़ा
, शुक्रवार, 22 मई 2020 (10:15 IST)
कॉर्पस क्रिस्टी (अमेरिका)। अमेरिका में टेक्सास केच नौसैन्य अड्डे पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच आतंकवाद से जुड़े मामले के तौर पर की जा रही है। इस हमले में एक नाविक घायल हो गया और हमलावर की मौत हो गई। एफबीआई ने गुरुवार को यह कहा।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि नौसैन्य वायु स्टेशन-कॉपर्स क्रिस्टी में यह गोलीबारी गुरुवार सुबह करीब 6.15 बजे हुई। बंदूकधारी ने एक वाहन में सवार होकर नौसैन्य अड्डे के द्वार से तेजी से घुसने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों ने समय पर अवरोधक लगाकर उसे रोक दिया।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद हमलावर कार से उतरा और उसने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें नौसेना का एक नाविक घायल हो गया। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बंदूकधारी मारा गया। एफबीआई के विशेष एजेंट लियाह ग्रीव्स ने गुरुवार दोपहर को बताया कि एजेंसी इस गोलीबारी की आतंकवाद संबंधी घटना के रूप में जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसमें और कौन शामिल है?
 
ग्रीव्स ने कहा कि हमें विश्वास हो गया कि नौसैन्य वायु स्टेशन कॉर्पस क्रिस्टी में हुई घटना आतंकवाद से जुड़ी है और राज्य, स्थानीय और संघीय सहयोगियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है। ग्रीव्स ने यह नहीं बताया कि इस हमले का कारण क्या हो सकता है या जांचकर्ता इस नतीजे पर कैसे पहुंचे कि यह आतंकवादी हमला था? (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाॉकडाउन साइड इफेक्ट : शादी में बारात व समारोह करने पर दर्ज होगी FIR