इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ननकाना साहब जिले के अस्पताल में 2 समूहों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए हैं। घटना के बाद अस्पताल में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पंजाब के ननकाना साहिब जिला मुख्यालय अस्पताल के आपातकालीन विभाग में मामूली बात को लेकर 2 समूहों के एक-दूसरे पर गोलीबारी की घटना में सोमवार को 4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने कहा कि घटना में घायल एक व्यक्ति ने जिले के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद अस्पताल में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की घटना के दौरान सभी चिकित्सा सहायक, मरीज और डॉक्टर फैक्लटी से भाग गए। पुलिस ने कहा कि हमलावर घटनास्थल से भागने में कामयाब रहे और एक तलाशी अभियान जारी है।