Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खौफनाक, पाकिस्तान में बस से उतारकर यात्रियों को गोली मारी, 14 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें खौफनाक, पाकिस्तान में बस से उतारकर यात्रियों को गोली मारी, 14 की मौत
कराची , गुरुवार, 18 अप्रैल 2019 (12:48 IST)
कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक दिल दहला देने वाले घटनाक्रम में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक राजमार्ग पर एक बस से यात्रियों को जबर्दस्ती उतारने के बाद कम से कम 14 लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी।

सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, सेना जैसी वर्दी पहने करीब 15 से 20 अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची और ग्वादर के बीच चलने वाली पांच से छह बसों को रोका।

उन्होंने ब्लूचिस्तान के ओरमारा इलाके में मकरान तटीय राजमार्ग पर एक बस को रोका, यात्रियों के पहचान पत्रों की जांच की और उनमें से करीब 16 को नीचे उतार लिया।

डान समाचारपत्र ने खबर दी है कि कम से कम 14 यात्रियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई जबकि दो यात्री भाग निकलने में सफल रहे और नजदीकी जांच चौकी पर पहुंच गए। उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि चौकी के और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच कर रहे हैं। हत्या की इस घटना के पीछे की वजह और पीड़ितों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

अफगानिस्तान और ईरान की सीमा से लगा ब्लूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा और गरीब प्रांत है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी बोले, कश्मीर के ढाई जिलों में सीमित रह गया है आतंकवाद