Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंकारा में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी, मिशन बंद

हमें फॉलो करें अंकारा में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी, मिशन बंद
अंकार , मंगलवार, 20 दिसंबर 2016 (15:03 IST)
अंकारा। अमेरिका ने अंकारा में रूसी राजदूत की हत्या की घटना के बाद यहां अमेरिकी दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी के मद्देनजर आज के लिए तुर्की में अपने मिशनों को बंद कर दिया है।
 
दूतावास ने एक बयान में कहा कि एक व्यक्ति अमेरिकी दूतावास अंकारा के मुख्य द्वार की ओर आया और उसने गोली चला दी। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
दूतावास ने बताया कि इस घटना के परिणामस्वरूप इस्तांबुल एवं अदाना में दूतावास एवं वाणिज्य दूतावासों को सामान्य परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है।
 
यह घटना आज तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर (भारतीय समयानुसार छह बजकर 20 मिनट पर) हुई। इससे कुछ ही घंटों पहले तुर्की के एक पुलिसकर्मी ने रूसी राजदूत आंद्रेई कालरेव की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे थे। अमेरिकी दूतावास अंकारा में उस कला केंद्र के सामने की ओर सड़क के दूसरी ओर स्थित है जहां तुर्की की राजधानी में गोली मारने की घटना हुई थी।
 
तुर्की में कुर्द आतंकवादियों एवं जिहादियों ने इस साल कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका अपने नागरिकों को तुर्की में सुरक्षा संबंधी खतरों के बारे में बार-बार सतर्क करता रहा है।
 
उसने कहा कि अमेरिकी मिशन अमेरिकी नागरिकों को अपनी निजी सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा करने और उच्च स्तर की सतर्कता बरतने एवं अपनी निजी सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाने की याद दिलाता है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पठानकोट हमले पर बड़ा खुलासा, हमले का कोडवर्ड 'निकाह', आतंकी 'बाराती'