Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका में पहली डिजिटल पिल को मंजूरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका में पहली डिजिटल पिल को मंजूरी
, शनिवार, 18 नवंबर 2017 (16:07 IST)
न्यू यॉर्क । अमेरिका में पहली बार एक डिजिटल पिल को मान्यता दी गई है, जिससे एक सेंसर जुड़ा होता है। इस डिवाइस (उपकरण) से डॉक्टर को पता चल जाएगा कि आपने कब और कौन सी दवा ली है और जिससे दवा की निगरानी की जा सकती है।
 
पिछले सोमवार को फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने इस डिवाइस पर मुहर लगा दी। यह समस्या किसी एक देश की नहीं है वरन लाखों मरीजों के साथ ऐसे हैं जोकि अक्सर डॉक्टर के अनुसार दवाएं नहीं ले पाते हैं। 
 
यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर के हेल्थ प्लान डिविजन के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. विलियम श्रैंक ने कहा, 'हर मरीज के हिसाब से दवा और लाइफस्टाइल अपनाने को कहा जाता है पर अगर वह वैसा नहीं करता है तो मरीज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और खर्चा भी बढ़ जाता है।' 
 
परिवार तक पहुंचेगा डाटा 

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मेडिसिन इंस्ट्रक्टर अमित सरपटवारी ने कहा कि डिजिटल पिल से पब्लिक हेल्थ को बेहतर बनाया जा सकता है। इसका फायदा खासतौर से उन लोगों को होगा जो दवा खाकर भूल जाते हैं। डिजिटल निगरानी के लिए अगर मरीज सहमति जताता है तो डॉक्टर के अलावा परिवार के चार अन्य लोगों के पास यह इलेक्ट्रॉनिक डाटा पहुंच जाएगा। 
 
इससे साफ पता चल जाएगा कि मरीज ने किस तारीख को किस समय पर दवा ली है। इस डिजिटल टूल में ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल के साथ घड़ी की तरह पहनने की भी जरूरत पड़ती है। इस डिवाइस से उन बुजुर्गों को फायदा होगा, जिनके लिए सही समय पर दवा लेना काफी जरूरी होता है। 
 
कैसे करती है काम 

पिल का नाम Abilify MyCite एबिलीफाई माइसाइट है, जो एक छोटे से सेंसर से जुड़ी होती है। इसी सेंसर की मदद से उस पैच को सूचना मिलती है, जो मरीज पहने रहता है। पैच इस मेडिकेशन डाटा को स्मार्टफोन के ऐप्लिकेशन तक पहुंचाता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मू​डीज ने अमेरिकी मंदी पर क्या रेटिंग दी थी ?