काबुल। तालिबानी कब्जे के बाद काबुल में पहली बार कोई यात्री विमान उतरा है। पहली बार कोई विदेशी उड़ान सोमवार को काबुल एयरपोर्ट पहुंची। एएफपी का एक पत्रकार भी इस फ्लाइट में था। उसका कहना था कि विमान में यात्रियों से ज्यादा स्टाफ था और केवल 10 यात्री ही सवार थे। बाद में ये फ्लाइट वापस इस्लामाबाद लौट गई।
30 अगस्त के बाद से काबुल एय़रपोर्ट वीरान सा हो गया था, जब विदेशी फौजों ने अमेरिका की अगुवाई में अपनी सैन्य वापसी पूरी की थी। करीब सवा लाख लोगों को काबुल से बाहर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था। सोममवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान काबुल में उतरा और दोपहर बाद लौटा। रिटर्न फ्लाइट में करीब 70 लोग थे, जिनमें से ज्यादातर अफगान नागरिक थे।