मे साई। थाईलैंड में बचाव दल के गोताखोर रविवार को उस गुफा में कई किलोमीटर भीतर पहुंचने का प्रयास तेज करेंगे, जहां पानी भर जाने से 12 लड़के और उनके फुटबॉल कोच 8 दिन से फंसे हैं। मौसम में सुधार के साथ रविवार को लगातार खोज अभियान जारी है।
बचाव दल बच्चों को ढूंढने की उम्मीद में थाम लुआंग गुफा के भीतर पहुंचे। 11 से 16 वर्ष के लड़के और उनके फुटबॉल कोच करीब 1 सप्ताह से अधिक समय से वहां फंसे हैं। कड़े प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय मदद के बावजूद उनके लापता होने के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। मानसून की बारिश ने गलियारों को ब्लॉक कर बचाव कार्य को और अधिक जटिल बना दिया है।
बहरहाल, म्यांमार और लाओस के साथ लगी थाईलैंड की सीमाओं में मौसम के बेहतर होने से गोताखोर थाम लोंग की गुफा में 10 किलोमीटर अंदर तक जा पाएंगे।
फुटबॉल टीम के प्रमुख कोच नोपपरात खानथावोंग ने कहा कि वे काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि कई अच्छे संकेत मिले हैं तथा बारिश रुक गई है और बचाव दल को गुफा में जाने के कई संभव मार्ग मिले हैं। (भाषा)