Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Russian Beer कैन पर गांधी जी की फोटो, मचा बवाल, सोशल मीडिया पर गुस्‍से में भारतीय, जानिए क्‍या है विवाद?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mahatma Gandhi Beer

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (18:00 IST)
Mahatma Gandhi Beer Can: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें एक बीयर कैन पर महात्मा गांधी का चेहरा दिखाया गया है, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सुपर्णो सत्पथी द्वारा एक्स (ट्विटर) पर शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक रूस के एक बीयर ब्रांड रेवोर्ट ने गांधी जी की तस्वीर को पैकेजिंग के एक हिस्से के रूप में इस्तेमाल किया है। सत्पथी ने एक्स पर बीयर के डिब्बों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री @narendramodi जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे इस मामले को अपने दोस्त @KremlinRussia_E के साथ उठाएं। यह पाया गया है कि रूस की रेवोर्ट गांधी जी के नाम से बीयर बेच रही है"
रिपोर्ट्स के मुताबिक रेवोर्ट ब्रांड के हेजी आईपीए बियर कैन पर गांधी की तस्वीर और हस्ताक्षर छपे हुए हैं। यह पहला मौका नहीं है जब गांधी की पहचान किसी शराब उत्पाद से जोड़ी गई है।

2019 में एक चेक शराब बनाने वाली कंपनी ने गांधी-थीम वाली इंडिया पेल एले (आईपीए) ब्रांडिंग की, जिसे आलोचनाओं के बाद बदला गया। 2019 में ही एक इजरायली कंपनी ने शराब की बोतलों पर गांधी की छवि का उपयोग करने के लिए माफी मांगी। एक दशक पहले एक अमेरिकी कंपनी को हैदराबाद की एक अदालत में मामला दर्ज होने के बाद अपने बियर उत्पादों से गांधी की तस्वीर हटानी पड़ी थी।
webdunia

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा : सोशल वर्कर सुपर्णो सतपथी ने इस बीयर की तस्वीर ट्विटर (X) पर साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि वे इस मुद्दे को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने उठाएं।

​उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरा विनम्र अनुरोध है कि प्रधानमंत्री @narendramodi जी इस मामले को अपने मित्र @KremlinRussia_E के साथ उठाएं। रूस की Rewort कंपनी गांधीजी के नाम से बीयर बेच रही है... यह निंदनीय है।"

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे भारत के मूल्यों और गांधीजी की विरासत का अपमान बताया। एक यूजर ने लिखा- चौंकाने वाला और अस्वीकार्य! एक रूसी ब्रूअरी "महात्मा जी" नाम से बीयर बेच रही है। यह गांधीजी की विरासत का मजाक उड़ाने जैसा है।

नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर : रिपोर्ट्स के अनुसार यह रूसी शराब कंपनी मदर टेरेसा, नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर किंग जूनियर जैसे अन्य प्रसिद्ध नेताओं की छवियों वाले बियर डिब्बे भी बनाती है। बता दें कि पहले भी एक अमेरिकी कंपनी ने अपनी बीयर की कैन और बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगाए जाने के बाद 2015 में माफी मांगी थी। कंपनी के खिलाफ हैदराबाद की एक अदालत में याचिका दी गई थी, जिसमें कंपनी पर महात्मा गांधी के अपमान का आरोप लगाया गया था।
Mahatma Gandhi Beer Can: सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें एक बीयर कैन पर महात्मा गांधी का चेहरा दिखाया गया है, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है। सुपर्णो सत्पथी द्वारा एक्स (ट्विटर) पर शेयर की गई तस्वीरों के मुताबिक रूस के एक बीयर ब्रांड रेवोर्ट ने गांधी जी की तस्वीर को पैकेजिंग के एक हिस्से के रूप में इस्तेमाल किया है।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत को F-35 की अमेरिकी पेशकश से बौखलाया पाकिस्तान, जानिए क्या कहा