Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Germany Election 2025: जर्मनी के नए चांसलर होंगे फ्रेडरिक मर्ज, ओलाफ स्कोल्ज हारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Friedrich Merz

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025 (08:31 IST)
Germany Election 2025: जर्मनी में रविवार को हुए 2025 के राष्ट्रीय चुनाव में चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ताजा एग्जिट पोल के अनुसार विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (CSU) की सहयोगी पार्टियां जीत की ओर अग्रसर हैं। यदि मर्ज की पार्टी जीतती है तो द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहली बार होगा जब जर्मनी में कोई दक्षिणपंथी पार्टी सत्ता में लौटेगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नए सर्वेक्षणों से पता चलता है कि CDU और CSU की पार्टियां 29 प्रतिशत समर्थन के साथ आगे हैं। जबकि अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (AfD) को 21 प्रतिशत और चांसलर ओलाफ स्कोल्ज की पार्टी एसपीडी को मात्र 15 प्रतिशत समर्थन मिला है। हालांकि, 22 प्रतिशत उत्तरदाता अभी भी अनिश्चित बताए गए हैं, जिससे आखिरी रिजल्ट को लेकर संदेह बना हुआ है।

चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने हार स्वीकारी : चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, "यह हमारे लिए एक कड़वा चुनाव परिणाम है" स्कोल्ज ने एग्जिट पोल के आधार पर अपनी पार्टी के लिए इस चुनावी हार को एक दर्दनाक नुकसान बताया। दूसरी ओर फ्रेडरिक मर्ज ने चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया और कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही शासकीय गठबंधन बनाएगी।

फ्रेडरिक मर्ज का जीत का दावा : फ्रेडरिक मर्ज ने कहा, "हमने इस बुंडेस्टैग चुनाव के लिए और सरकारी जिम्मेदारी संभालने के लिए खुद को बहुत अच्छी तरह से तैयार किया है" उनका लक्ष्य जल्द से जल्द एक स्थिर शासकीय गठबंधन बनाने का है, ताकि जर्मनी में एक नई सरकार का गठन हो सके।

क्या है जर्मन चुनाव के मुद्दे : इस चुनाव में यूक्रेन युद्ध, अर्थव्यवस्था की चुनौतियां, ऊर्जा की ऊंची कीमतें, और अवैध प्रवास जैसे मुद्दे छाए रहे। इन मुद्दों ने मतदाताओं के फैसले को काफी प्रभावित किया है, जिससे विपक्षी पार्टियों को बढ़त मिली है। जर्मनी की इलेक्शन सिस्टम में मतदाता सीधे चांसलर का चुनाव नहीं करते हैं, बल्कि वे बुंडेस्टैग के सदस्यों के लिए वोट करते हैं, जो बाद में चांसलर का चयन करते हैं।
Edited By: Navin Rangiyal   
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RSS प्रमुख भागवत की स्वयंसेवकों से अपील, सभी समूहों के बीच मैत्री को बढ़ावा दें