Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IATA का अनुमान, वैश्विक एयरलाइंस उद्योग को 36.6 अरब डॉलर के शुद्ध लाभ की उम्मीद

Advertiesment
हमें फॉलो करें IATA का अनुमान, वैश्विक एयरलाइंस उद्योग को 36.6 अरब डॉलर के शुद्ध लाभ की उम्मीद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जिनेवा , मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (18:58 IST)
Global Airlines: वैश्विक एयरलाइन उद्योग (Global airlines industry) का शुद्ध लाभ वर्ष 2025 में 36.6 अरब डॉलर रहने का अनुमान है, जो इस साल की तुलना में थोड़ा अधिक होगा। आईएटीए ने मंगलवार को यह अनुमान जताया। अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन संघ (IATA) ने कहा कि अगले साल यात्रियों की संख्या 6.7 प्रतिशत बढ़कर 5.2 अरब हो जाने की उम्मीद है। इसी तरह उद्योग का राजस्व वर्ष 2025 में पहली बार 1 लाख करोड़ डॉलर से अधिक यानी 1.007 लाख करोड़ डॉलर हो जाएगा।ALSO READ: Air India में शामिल होंगे 100 अतिरिक्त विमान, Airbus को दिया विमानों का ऑर्डर
 
भारत विमानन क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज कर रहा : आईएटीए ने कहा कि वैश्विक विमानन उद्योग का परिचालन लाभ अगले साल बढ़कर 67.5 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है जबकि उसका खर्च 940 अरब डॉलर रहने की संभावना है।ALSO READ: भारत और स्पेन के संबंध नए मुकाम पर, भारत में बनेंगे 40 C-295 विमान

आईएटीए के महानिदेशक विली वॉल्श ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि भारत विमानन क्षेत्र में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज कर रहा है और वह वृद्धि को लेकर हवाई संपर्क पर निर्भर है।ALSO READ: पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
 
उन्होंने कहा कि हमें वैश्विक स्तर पर 2025 में 3.6 प्रतिशत शुद्ध लाभ मार्जिन के साथ 36.6 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ कमाने की उम्मीद है। यह 2024 में 31.5 अरब डॉलर के अपेक्षित शुद्ध लाभ से थोड़ा बेहतर है। वॉल्श ने कहा कि चीन और भारत सबसे तेजी से बढ़ते घरेलू विमानन बाजारों में से हैं, वहीं एशिया-प्रशांत क्षेत्र में मजबूत मांग और क्षमता के बेहतर उपयोग से अगले साल लाभप्रदता में थोड़ा सुधार होने की संभावना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Moto g35 : मोटोरोला का सस्ता 5G स्मार्टफोन, बाजार में मचा देगा तहलका