Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गूगल ने फिलिस्तीन मिटाया, इसराइल दिखाया

हमें फॉलो करें गूगल ने फिलिस्तीन मिटाया, इसराइल दिखाया
, शनिवार, 6 अगस्त 2016 (13:25 IST)
दुबई। इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने अपने मैप (नक्शा) एप्लिकेशन से फिलिस्तीन का नाम हटाकर वहां इसराइल लिख दिया है, जिसकी दुनिया भर में आलोचना हो रही है।
      
फिलीस्तीन के पत्रकार मोर्चे ने इसे फिलीस्तीन को हमेशा के लिए मिटाने की साजिश करार देते हुए कहा कि अमेरिकी कंपनी ने जानबूझ कर ऐसा किया। गूगल ने इसराइल इजरायल की योजना के मुताबिक आने वाली पीढ़ियों को भ्रमित कर एक वैध देश के रूप में अपने नाम की स्थापना करने के लिये ऐसा किया है। 
 
मोर्चे ने कहा कि यह कदम इतिहास और भूगोल को गलत तरीके से पेश करने के साथ-साथ फिलिस्तीन के लोगों की उनकी मातृभूमि की मांग के अभियान को कुंद करने के लिए उठाया गया है। ऐसा करने के बाद भी वह फिलिस्तीन और अरब देशों के लोगों के साथ धोखेबाजी में सफल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने गूगल से इसमें बदलाव की मांग करने के साथ-साथ कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और मानकों के विपरीत है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OMG! बकरी के बदले छह साल की बच्ची बूढ़े से ब्याही