Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोरिल्ला गुस्से में फेंकने लगा अपनी गंदगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें गोरिल्ला गुस्से में फेंकने लगा अपनी गंदगी
, बुधवार, 3 अगस्त 2016 (15:57 IST)
अगर कोई किसी के साथ भी समुचित व्यवहार नहीं करता है तो ऐसे आदमी को दंडित करने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं। जहां तक मनुष्यों की बात है तो मैं कुछेक बातों को बता सकती हूं लेकिन जहां तक जानवरों की बात है तो इसके चुनाव बहुत सीमित हो जाते हैं।
नाराज होने पर जानवर न केवल गुर्राकर अपनी नाखुशी जाहिर करते हैं या फिर वे अपने कट्‍टर विरोधियों पर अपनी गंदगी भी फेंक सकते हैं। अगर आप मुझसे पूछें तो मैं कहूंगी कि बाद वाला विकल्प अधिक है क्योंकि यह तुरंत और ताजा-ताजा बदला लेने का तरीका हो सकता है।
 
जानवरों के मामलों में गोरिल्ला का स्वभाव जल्दी में गुस्से में आने वाला होता है। जब एक फोटोग्राफर गोरिल्ला के बहुत करीब पहुंच गया तो वह नाराज हो गया। जब वह नाराज हो गया तो उसने दर्शकों पर अपने मल के सूखे सॉलिड वेस्ट को फेंकना शुरू कर दिया। यह एक अविश्वसनीय बात हो सकती है लेकिन पूरी तरह से सच है।  
 
हाथ में लेने के बाद इसने इसे जोर से दर्शकों पर जोर से फेंककर मारा। यह बात स्वाभाविक है कि चिडि़याघर में आने वाले जोर जोर से चिल्ला रहे थे जिससे गुरिल्ला तनाव में आ गया था और उसने गुस्से में आकर यह काम कर दिया। हालांकि उसकी यह योजना सफल नहीं हुई वरन चिडि़याघर में आने वाले दर्शकों की चीख पुकार और अधिक बढ़ गई थी और ऐसा लगता है कि गोरिल्ले का 'गोला' किसी दर्शक के सिर पर जा लगा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जंगल-बुक के वास्तविक मोगली भाई-बहन