Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्राजील में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें modi in brazil

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

ब्रासीलिया , रविवार, 6 जुलाई 2025 (09:07 IST)
PM Modi in Brazil : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे हैं, जहां वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद प्रवासी भारतीयों ने भी पीएम मोदी को जोरदार स्वागत किया। यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है।
 
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ब्राजील के रियो डी जिनेरियो पहुंचा हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा। इस यात्रा के दौरान सकारात्मक बैठकों और बातचीत की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत 'भारत माता की जय' के नारों से किया। मोदी ने वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत भी की। प्रधानमंत्री का स्वागत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। इस अवसर पर भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित एक विशेष सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया।
ब्राजील पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्राजील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में उनका बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे भारतीय संस्कृति से कैसे जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के प्रति कितने भावुक हैं!

प्रधानमंत्री रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, उसके बाद राजकीय यात्रा पर जाएंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा है। प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं।

ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान से बंगाल तक 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या है हिमाचल का हाल?