दुबई। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका पर ईरान में अस्थिरता एवं असुरक्षा की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए रविवार को न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले रूहानी ने कहा कि अमेरिका ईरान में अस्थिरता एवं असुरक्षा फैलाना चाहता है।
ईरानी राष्ट्रपति ने अमेरिका समर्थित खाड़ी के अरब देशों पर ईरान में सरकार विरोधी गुटों को वित्तीय और सैन्य सहायता प्रदान करने का आरोप लगाया है। रूहानी का यह बयान ईरान की प्रतिष्ठित रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स सेना पर हुए हमले के बाद आया है।
इससे पहले ईरान के पश्चिमोत्तर अहवाज शहर में सेना की परेड के दौरान शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के जवानों समेत 24 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में परेड देखने आए बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। (वार्ता)