Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 17 लोगों की मौत, कई घायल

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, 17 लोगों की मौत, कई घायल
, शनिवार, 7 मार्च 2020 (19:15 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में भारी बारिश के कहर के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। कुछ इलाकों में आंधी और बारिश के कारण कई बिजली के खंबे उखड़ गए। भारी बारिश और हिमपात ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात को भी प्रभावित किया। सड़कों पर फिसलन हो गई जिससे कई दुर्घटनाएं हुईं।

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के आपातकालीन बचाव सेवा के अधिकारी जावेद खलील ने बताया कि मूसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा मौतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हैं। यहां अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण प्रांत में कम से कम 10 मकान और एक स्कूल की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई तथा खेतों में खड़ी फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। देश के पंजाब प्रांत और बलूचिस्तान प्रांत के विभिन्न हिस्सों में 2 बच्चों सहित कम से कम 5 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।

खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांतों के प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने खराब मौसम और बाढ़ की आशंका के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। सभी संबंधित अधिकारियों को इस दौरान जानमाल के नुकसान से बचने के लिए एहतियाती उपाय करने की सलाह दी गई है।

देश में लगातार हो रही बारिश और शीतलहर ने भी सामान्य जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। स्थानीय लोगों को तकनीकी समस्याओं के कारण प्राकृतिक गैस के निम्न दाब और बिजली आपूर्ति में बाधा का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में आंधी और बारिश के कारण कई बिजली के खंबे उखड़ गए। भारी बारिश और हिमपात ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात को भी प्रभावित किया। सड़कों पर फिसलन हो गई जिससे कई दुर्घटनाएं हुईं।

इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के मौसम विभाग ने बुधवार से देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया था और शनिवार तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। इस दौरान खैबर पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और पंजाब, बलूचिस्तान और सिंध प्रांतों के कई जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में सुरक्षित दिन चाहते हैं मिशेल स्टार्क