Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

हमें फॉलो करें ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान
, रविवार, 19 मई 2024 (19:55 IST)
Helicopter carrying Irans president suffers hard landing : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर रविवार को एक हादसे का शिकार हो गया। इसके बाद उसे इमरजेंसी हालात में उतारा गया। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी। रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में देश के वित्त मंत्री भी सवार थे। पूर्वी अजरबैजान क्षेत्र में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग कराई गई और घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम भेज दी गई है।
ALSO READ: PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें
कोहरे और खराब मौसम को हादसे की वजह बताया गया है। कुछ स्थानीय मीडिया यह भी बता रहे हैं कि अब तक हेलीकॉप्टर से संपर्क नहीं हो पाया है। प्रसारक ने बताया कि बचाव दल दुर्घटना वाले स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। खराब मौसम ने स्थिति को जटिल बना दिया है।
काफिले में 3 हेलीकॉप्टर : मीडिया खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति के काफिले में 3 हेलीकाप्टर थे। इनमें से 2 में मंत्री और अधिकारी सवार थे। जानकारी में सामने आया है कि प्रेसिडेंट रईसी के साथ मोहम्मद अली हाशेम, इमाम और विदेश मंत्री हौसेन अमीराब्दुल्लाहियन भी थे। रईसी रविवार सुबह अजरबैजान के प्रेसिडेंट इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के लिए अजरबैजान गए थे। ईरान ने अजरबैजान के साथ मिलकर अरास नदी पर यह तीसरा बांध बनाया है।
ALSO READ: AAP नेताओं ने कभी निर्भया के लिए न्याय मांगा था, आज एक आरोपी का समर्थन कर रहे : स्वाति मालीवाल
खामेनेई के शिष्य के शिष्य : 63 वर्षीय रायसी एक कट्टरपंथी हैं, जिन्होंने पूर्व में देश की न्यायपालिका का नेतृत्व किया था। उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के शिष्य के रूप में देखा जाता है और कुछ विश्लेषकों ने सुझाव दिया है कि वे 85 वर्षीय नेता की मृत्यु या पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें