Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus का खौफ, दुबई के हिंदू मंदिरों में नहीं मनाई जाएगी होली

हमें फॉलो करें Corona virus का खौफ, दुबई के हिंदू मंदिरों में नहीं मनाई जाएगी होली
, रविवार, 8 मार्च 2020 (20:39 IST)
दुबई। कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे को देखते हुए दुबई के जिले बुर दुबई के हिंदू मंदिरों ने होली का उत्सव नहीं मनाने का निर्णय किया है और विषाणु को फैलने से रोकने के लिए एक दूसरे पर रंग नहीं फेंकने का सुझाव दिया है। मीडिया में यह खबर आई है।

शिव और कृष्ण मंदिरों के प्रबंधकों ने ‘गल्फ न्यूज’ को बताया कि इसके साथ ही श्रद्धालुओं और समुदाय के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना के समय में कटौती और सैनिटाइजर देने जैसे कदम भी उठाए गए हैं।

गुरु दरबार सिंधी मंदिर (शिव मंदिर) के महाप्रबंधक गोपाल कोकनी ने कहा, होली का उत्सव मनाने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हम दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण के नियमों के अनुसार एहतियाती कदम उठा रहे हैं।

खबर में उन्हें उद्धृत करते हुए कहा गया, सामान्यतः हम होली के पहले दिन (9 मार्च) गोबर जलाकर होली का उत्सव मनाते हैं। हमने पहले से ही श्रद्धालुओं को कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दे दी है। कोकनी ने कहा कि रंग न खेलने का सुझाव सभी हिंदू प्रवासियों के लिए है।

श्रीनाथजी (कृष्ण) मंदिर के अध्यक्ष ललित करनी ने कहा कि नौ और दस मार्च को होली का उत्सव मनाने का कार्यक्रम सुरक्षा की दृष्टि से रद्द कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को जारी एक सूचना में मंदिर प्रबंधन ने कहा, जनता के लिए होली और ढोल उत्सव नहीं मनाया जाएगा।

सूचना में कहा गया, हम सभी से अनुरोध करते हैं कि वे संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते अनावश्यक एकत्रित न हों। मंदिर परिसर में रंग न फेंकें। करनी ने कहा कि सोमवार को होलिका दहन और मंगलवार को रंग केवल भगवान कृष्ण को अर्पण करने के लिए खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डोनाल्ड ट्रंप के कार्यक्रम में शामिल हुआ Corona virus संक्रमित व्यक्ति, मचा हड़कंप