Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Virus के कारण दक्षिण कोरिया में सैकड़ों चर्च बंद, पादरी ने दी ऑनलाइन सेवाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus के कारण दक्षिण कोरिया में सैकड़ों चर्च बंद, पादरी ने दी ऑनलाइन सेवाएं
, रविवार, 8 मार्च 2020 (19:54 IST)
सियोल। कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया के सैकड़ों चर्च रविवार को बंद रहे और ऑनलाइन सेवाएं दी गईं। कोरिया सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (केसीडीसी) के अनुसार 2 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 50 हो गई है।

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में एक सप्ताह से अधिक समय में कोरोना वायरस के न्यूनतम मामले सामने आए हैं। चीन से बाहर कोरोना वायरस के सर्वाधिक मामले (7,313) दक्षिण कोरिया में दर्ज किए गए हैं।

हाल ही में प्रतिदिन जहां संक्रमण के लगभग 500 मामले दर्ज हो रहे थे, वहीं रविवार को केवल 272 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री पार्क न्युंग हू ने कहा ‍कि कोरोना वायरस के कम मामले सामने के बावजूद हम यह नहीं कह सकते कि स्थिति में सुधार हुआ है।

दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े प्रोटेस्टेंट चर्च समेत सैकड़ों चर्चों ने रविवार को ऑनलाइन सेवाएं दीं। पादरी किम डू यंग ने कहा, हालांकि नियमानुसार प्रार्थना के लिए चर्च आना होता है लेकिन इस समय आपात स्थिति है। किम ने कहा, हालांकि लोग घर से प्रार्थना कर रहे हैं लेकिन हमने अनुयायियों से कहा है कि वे उसी तरह पोशाक पहनकर प्रार्थना करें, जैसे वह चर्च में करते हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को देखते हुए दक्षिण कोरिया में संगीत कंसर्ट से लेकर खेल के आयोजन तक कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार में लिप्त Yes Bank संकट को लेकर CBI जांच शुरू