Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड में भीषण ट्रेन दुर्घटना, पटरी से उतरने और दूसरी ट्रेन के उससे टकराने से कई लोग घायल

हमें फॉलो करें इंग्लैंड में भीषण ट्रेन दुर्घटना, पटरी से उतरने और दूसरी ट्रेन के उससे टकराने से कई लोग घायल
, सोमवार, 1 नवंबर 2021 (10:52 IST)
लंदन। ब्रिटेन के दक्षिणी शहर सैलिसबरी में एक ट्रेन के पटरी से उतरने और अन्य एक ट्रेन के उससे टकराने से कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नेटवर्क रेल ने बताया कि लंदन के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 70 मील (113 किलोमीटर) की दूरी पर सैलिसबरी स्टेशन के पास पहुंचते ही किसी वस्तु से टकराने से एक यात्री ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने से इलाके के सभी सिग्नल ठप पड़ गए जिस कारण एक अन्य ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से टकरा गई।
 
नेटवर्क रेल ने कहा कि कई लोगों के घायल होने की खबर है और आपात सेवाएं मौके पर मौजूद हैं। ब्रिटेन की परिवहन पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है। पुलिस ने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं, लेकिन उसने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। 'डोरसेट और विल्टशायर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस' ने कहा कि दमकल विभाग की करीब 50 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। परिवहन सचिव ग्रांट शाप्स ने ट्वीट किया कि घटना की जांच की जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COP26 General Conference : जलवायु सम्मेलन को संबोधित करेंगे मोदी, जॉनसन के साथ बैठक भी करेंगे