Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नदी में जहरीला अपशिष्ट फेंकने से फैला खतरनाक गंध वाला धुआं, सैकड़ों लोग बीमार, 111 स्कूल बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें नदी में जहरीला अपशिष्ट फेंकने से फैला खतरनाक गंध वाला धुआं, सैकड़ों लोग बीमार, 111 स्कूल बंद
, गुरुवार, 14 मार्च 2019 (10:02 IST)
सांकेतिक फोटो
कुआलालंपुर। मलेशिया की एक नदी में जहरीला अपशिष्ट फेंके जाने के बाद बच्चों सहित सैकड़ों लोग बीमार हो गए और इससे देश में 100 से अधिक स्कूल बंद कराए गए।

ऐसा माना जा रहा है कि एक लॉरी ने पिछले सप्ताह दक्षिणी जोहोर राज्य में यह अपशिष्ट फेंका था, जिससे पूरे क्षेत्र में खतरनाक तेज गंध वाला धुआं फैल गया। इससे लोगों को उबकाई और उल्टी जैसी तकलीफ होने लगी।

आधिकारिक समाचार एजेंसी बरनामा के अनुसार 500 से अधिक लोगों का उपचार चल रहा है, जिनमें से अधिकतर स्कूल जाने वाले छात्र हैं। वहीं 160 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस प्रकार की जहरीली गैस थी।

शिक्षामंत्री मस्जली मलिक ने बुधवार को इलाके के 43 स्कूल बंद करने का आदेश दिया था लेकिन बाद में इससे दोगुने स्कूल बंद किए गए। उन्होंने एक बयान में कहा, शिक्षा मंत्रालय ने पैसिर गुडांग इलाके में तत्काल सभी 111 स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा, शिक्षा मंत्रालय सभी से एहतियातन कदम उठाने का अनुरोध करता है। इस सप्ताह की शुरुआत में जहरीला अपशिष्ट फेंकने के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया था। इनमें से एक को जल्द अदालत में पेश किया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण कानून का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर उसे पांच साल कैद तक की सजा हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मसूद अजहर को चीन ने बचाया, कांग्रेस ने इस तरह साधा पीएम मोदी पर निशाना