इस्लामाबाद। Imran Khan News update : पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को फांसी देने की मांग की गई है। पीपीपी सांसद राजा रियाज ने संसद में यह मांग उठाई है। पाकिस्तान की संसद में राजा रियाज ने कहा कि इमरान खान को सरेआम फांसी दी जानी चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद इमरान विरोधी राजनीतिक दल एकजुट हो गए हैं। इमरान खान की रिहाई के विरोध में एक ओर जहां सुप्रीम कोर्ट के बाहर सभी दल प्रदर्शन कर रहे हैं।
नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान ने इमरान खान को सार्वजनिक तौर पर फांसी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोर्ट इमरान खान का स्वागत ऐसे कर रही है जैसे वे उनके दामाद हों।
बीबी बुशरा को जमानत : अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 23 मई तक के लिए जमानत दे दी। लाहौर हाईकोर्ट में इमरान खान के साथ बुशरा बीबी भी पेश हुईं थीं और समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पीएम ने कोर कमांडर के घर में आग लगाने और पिछले हफ्ते उनकी गिरफ्तारी के बाद हिंसा की अन्य घटनाओं के लिए दर्ज मामलों को लेकर हाईकोर्ट से जमानत मांगी है। Edited By : Sudhir Sharma