Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Pakistan में हिंसा जारी, इस्लामाबाद में सेना की तैनाती

हमें फॉलो करें Pakistan में हिंसा जारी, इस्लामाबाद में सेना की तैनाती
, बुधवार, 10 मई 2023 (19:12 IST)
इस्लामाबाद। ImranKhanArrested : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं। देश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। मीडिया खबरों के अनुसार इस्लामाबाद में सेना बुलाई गई है। इससे पहले तक अधिकारी सेना को तैनात करने से इनकार कर रहे थे।   
 
8 दिन की रिमांड पर इमरान : पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में 8 दिन की रिमांड पर नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (नैब) को सौंपने का फैसला किया। इससे पहले इस्लामाबाद की एक सत्र अदालत ने खान को तोशखाना मामले में दोषी ठहराया था।
इस्लामाबाद पुलिस लाइन्स को मंगलवार देर रात ‘एक बार की व्यवस्था’ के तहत अदालत का दर्जा देकर पूर्व प्रधानमंत्री खान को न्यायाधीशों के सामने पेश किया गया था। खान पहली बार एक जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर के सामने पेश हुए, जिन्होंने अल-कादिर ट्रस्ट गबन मामले में बचाव पक्ष और वादी के तर्कों के समाप्त होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया। 
 
नैब ने खान को 14 दिन की हिरासत में लेने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने आठ दिन की रिमांड की ही इजाज़त दी।
 
भ्रष्टाचार के मामले में स्वायत्त भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी नैब के आदेश पर रेंजर्स ने खान को मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के सामने से गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए रावलपिंडी के गैरीसन शहर में रेंजर्स के कार्यालय ले जाया गया था।
 
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बाद में खान की गिरफ्तारी को कानूनी ठहराया था। उनकी कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी, हालांकि, शीर्ष अदालत ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए याचिका को खारिज कर दिया था।
1000 लोग गिरफ्‍तार : पुलिस ने बुधवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़के प्रदर्शनों के बाद से देश में उथल-पुथल मचा हुआ है। सबसे अधिक आबादी वाले प्रांत पाकिस्तान के पंजाब में करीब 1,000 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया को दिए एक बयान में, पुलिस ने बताया कि मंगलवार को खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा में 130 अधिकारी घायल हो गए। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karnataka Election Exit Poll 2023: कर्नाटक में कांटे की टक्कर, JDS बन सकती है किंगमेकर