Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलगा पाकिस्तान, क्या है NAB का प्लान?

हमें फॉलो करें इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलगा पाकिस्तान, क्या है NAB का प्लान?
, बुधवार, 10 मई 2023 (11:03 IST)
Imran Khan news : भ्रष्टाचार के एक मामले में मंगलवार को नाटकीय रूप से गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 4 से 5 दिन के लिए देश की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी की हिरासत में रखा जा सकता है। उन्हें एक जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश किए जाने की संभावना है। इमरान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर समेत कई पाकिस्तानी शहरों में हिंसा और आगजनी हुई। पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है।
 
इमरान को मंगलवार को देश के अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के समर्थकों ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किए। इमरान समर्थकों ने सेना के मुख्‍यालय पर धावा बोल दिया। लाहौर में गवर्नर हाउस पर भी पीटीआई कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया।
 
समाचार पत्र ‘डॉन’ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के एक सूत्र के हवाले से बताया कि इमरान को बुधवार को जवाबदेही अदालत के सामने पेश किया जाएगा। हम उन्हें कम से कम 4-5 दिन हिरासत में रखने का पूरा प्रयास करेंगे। राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश, 1999 में किए गए नए संशोधनों के तहत, किसी भी अदालत द्वारा मंजूर की गई शारीरिक हिरासत की अवधि 90 दिन से घटाकर 14 दिन कर दी गई है।
 
पूर्व क्रिकेटर की गिरफ्तारी से एक दिन पहले पाकिस्तान की सेना ने आरोप लगाया था कि इमरान खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं।
 
समाचार एजेंसी भाषा ने सूत्रों के हवाले से कहा कि कि इमरान को एनएबी के रावलपिंडी/इस्लामाबाद क्षेत्रीय मुख्यालय में आरामदायक माहौल में हिरासत में रखा गया है और उनके साथ कठोर व्यवहार नहीं किया जाएगा। उनसे मामले में उनकी संलिप्तता और मौद्रिक लाभ प्राप्त करने के आरोपों को लेकर केवल पूछताछ की जाएगी।
 
इमरान की पार्टी ने दावा दिया है कि सुरक्षा बलों और पीटीआई के बीच हिंसक झड़पों में देश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।
 
इससे पहले NAB के एक अधिकारी ने बताया था कि इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है, जो पंजाब प्रांत के झेलम जिले के सोहावा क्षेत्र में 2019 में सूफीवाद के लिए अल-कादिर विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित है। इमरान के खिलाफ एक मई को जारी किए गए गिरफ्तारी वारंट में कहा गया है कि उन पर भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण का आरोप है।
 
वहीं इस्लामाबाद पुलिस ने महानिरीक्षक (आईजी) अकबर नासिर इमरान के हवाले से एक संक्षिप्त बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि इमरान को उस मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें आरोप है कि बहरिया टाउन ने पीटीआई अध्यक्ष एवं उनकी पत्नी बुशरा बीबी के स्वामित्व वाले अल-कादिर ट्रस्ट को 53 करोड़ रुपए की जमीन आवंटित की थी। (इनपुट : भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीएसई में उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बाजार ने शुरुआती बढ़त को गंवाया, सेंसेक्स में रही गिरावट