Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरान ने अपनी पार्टी को बताया साफ सुथरा, कहा- विपक्षी दल अवाम को गुमराह कर रहा

हमें फॉलो करें इमरान ने अपनी पार्टी को बताया साफ सुथरा, कहा- विपक्षी दल अवाम को गुमराह कर रहा
, मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (09:57 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बिलकुल साफ-सुथरी बताते हुए आरोप लगाया कि विदेशी फंडिंग मामले में विपक्षी दल अवाम को गुमराह कर रहा हैं।
 
पीटीआई के प्रवक्ता ने कहा कि पीटीआई ने पाकिस्तान चुनाव आयोग को सभी प्रासंगिक विवरण प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि देश की 2 सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए धन जुटाया है। इमरान ने सर्वदलीय सम्मेलन (एपीसी) को बुलाने के विपक्ष के कदम पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी हताशा को छुपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, हालांकि अवाम ने उनके इस विरोध को साफ नकार दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष ने अवाम के समर्थन को खो दिया है और उन्हें अब 4 साल और इंतजार करना पड़ेगा। इससे पहले मंगलवार को जमात उलेमा-ए-इलाम फजल (जेयूआई-एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने विपक्ष द्वारा सरकार विरोधी अभियान के लिए कार्रवाई पर विचार-विमर्श करने के लिए मंगलवार को इस्लामाबाद में सर्वदलीय बैठक बुलाने का आह्वान किया।
 
सूत्रों के अनुसार इस सम्मेलन को जेयूआई-एफ आयोजित करेगा और पीटीआई के खिलाफ रणनीति तय करने के संबंध में 9 विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फर्जी दस्तावेज देखकर राज्यपाल ने देवेन्द्र फडणवीस को दिलाई शपथ, शिवसेना ने सामना में उठाया सवाल