Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इमरान ने सरफराज को घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी

Advertiesment
हमें फॉलो करें इमरान ने सरफराज को घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी
, मंगलवार, 19 नवंबर 2019 (09:23 IST)
कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीम से बाहर कप्तान सरफराज खान को राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट पर फोकस करने की सलाह दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य सरपरस्त और विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान इमरान ने मिसबाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता बनाने का भी समर्थन किया।
सरफराज के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एक खिलाड़ी के फॉर्म और प्रदर्शन को टी-20 क्रिकेट से आंकना चाहिए बल्कि टेस्ट और वनडे इसकी कसौटी होना चाहिए। सरफराज राष्ट्रीय टीम में लौट सकता है लेकिन उसे घरेलू क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए।
 
विकेटकीपर बल्लेबाज को पीसीबी ने तीनों प्रारूपों की टीम से पिछले महीने हटा दिया था। मिसबाह के बारे में इमरान ने कहा कि मिसबाह को कप्तान बनाने का कदम अच्छा है, क्योंकि वह ईमानदार और निष्पक्ष है। उसके पास अपार अनुभव भी है। उसके मार्गदर्शन में टीम यकीनन अच्छा प्रदर्शन करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DDCA के अध्यक्ष पत्रकार रजत शर्मा का इस्तीफा नामंजूर