Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरान खान नाराज, पाक संसद के संयुक्त सत्र का करेंगे बहिष्कार

हमें फॉलो करें इमरान खान नाराज, पाक संसद के संयुक्त सत्र का करेंगे बहिष्कार
इस्लामाबाद , बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (07:50 IST)
इस्लामाबाद। भारत के खिलाफ राजनीतिक मार्चाबंदी करने के पाकिस्तान के प्रयासों को उस समय करारा झटका लगा जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने संयुक्त सत्र का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए कहा कि उसमें भाग लेने का मतलब प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व को समर्थन देना होगा।
 
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा लक्षित हमले किए जाने के बाद से भारत के साथ चल रहे तनाव पर चर्चा करने के लिए शरीफ ने दोनों सदन का संयुक्त सत्र बुलाया था।
 
पार्टी की बैठक के बाद इमरान ने कहा कि सत्र में भाग लेने का मतलब शरीफ के नेतृत्व को समर्थन देना होगा जिन्हें वे कथित भ्रष्टाचार को लेकर सत्ता से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर हमारा रुख स्पष्ट है। बुधवार को होने वाले इस सत्र में भाग लेने का मतलब होगा उन्हें समर्थन देना होगा। लेकिन पनामा पेपर लीक मामले में वे अपना नैतिक अधिकार खो चुके हैं।
 
इमरान ने कहा कि पेशावर में स्कूल पर हुए हमले के बाद आतंकवाद को खत्म करने की घोषित राष्ट्रीय कार्य योजना को लागू करने में भी वे नाकाम रहे हैं।
 
हालिया तनाव में भारत को मजबूती से जवाब नहीं देने के लिए भी उन्होंने शरीफ को निशाने पर लिया। उन्होंने पूछा कि उड़ी हमले के बाद हुए हंगामों के वक्त वक्त नवाज शरीफ कहां थे? उन्होंने कहा कि वे लंदन के गुच्ची में खरीददारी करने में लगे हुए थे, जबकि उन्हें उस वक्त पाकिस्तान में रहकर नेतृत्व करना चाहिए था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान को पुलिस की क्लीन चिट