Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहरुख खान को पुलिस की क्लीन चिट

Advertiesment
हमें फॉलो करें शाहरुख खान को पुलिस की क्लीन चिट
मुंबई , बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (07:33 IST)
मुंबई। मुंबई पुलिस ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में बताया कि अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ वर्ष 2012 में एक आईपीएल मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम में हुए विवाद के मामले में कोई संज्ञेय अपराध नहीं बनता।
 
अदालत में हाल ही में दाखिल एक पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच के बाद पाया गया कि कोई संज्ञेय अपराध नहीं हुआ।
 
एक स्थानीय कार्यकर्ता ने अदालत में घटना को लेकर एक निजी शिकायत दर्ज कराई है। उसने स्टेडियम में सुरक्षा कर्मियों के साथ कथित दुर्व्‍यवहार मामले में शाहरूख के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
 
शाहरुख ने पुलिस को बताया था कि उस दिन उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मैच जीता था और उनके बच्चे तथा उनके मित्र मैदान में चले गए। सुरक्षा गार्ड विकास दलवी ने उन्हें वहां से जाने को कहा।
 
खान के अनुसार, उन्होंने दलवी को बताया कि बच्चे उनके साथ हैं और कोई उन्हें हाथ न लगाए। उनके बिजनेस मैनेजर बच्चों को स्टेडियम के बाहर ले गए।
 
अभिनेता ने पुलिस को बताया था कि किसी ने उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था जिससे वह आपा खो बैठे थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रेंच गुयाना से होगा भारतीय उपग्रह जीसैट-18 का प्रक्षेपण