Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इमरान का गिरेगा ‘विकेट’, कुर्सी से हटाने का प्लान तैयार, नवाज शरीफ के भाई को मिल सकती है पाकिस्‍तान की सत्‍ता

हमें फॉलो करें इमरान का गिरेगा ‘विकेट’, कुर्सी से हटाने का प्लान तैयार, नवाज शरीफ के भाई को मिल सकती है पाकिस्‍तान की सत्‍ता
, सोमवार, 28 मार्च 2022 (14:34 IST)
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की सत्‍ता अब जाती हुई दिख रही है। उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सहयोगी भी अब उनका साथ छोड़ रहे हैं।

वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग (Q) ने विपक्षी दल पीएमएल-नवाज के साथ डील कर ली है। दोनों दलों के लोगों कहना है कि अगले एक हफ्ते में इमरान खान को सत्‍ता से हटना होगा। इसके बाद नई सरकार का बनेगी।

जानकारों का तो यहां तक कहना है कि नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ को पाकिस्‍तान का नया पीएम बनाने की डील हो चुकी है। इमरान खान के कट्टर विरोधी नेता जमीयत उलेमा-ए-इस्लामा के नेता मौलाना फजलुर्रहमान को आरिफ अल्वी की जगह पर नया राष्ट्रपति बनाया जा सकता है। इसके अलावा चेयरमैन का पद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता युसूफ रजा गिलानी के पास जा सकता है।

विपक्षी दलों ने इमरान खान के खिलाफ आज शाम 4 बजे संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने का फैसला लिया है। इसके अलावा पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जो इमरान खान की ही पार्टी के नेता हैं। उनकी जगह पर चौधरी परवेज इलाही को सीएम का पद दिए जाने की तैयारी है, जो फिलहाल पंजाब की असेंबली के स्पीकर हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान नेता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज