Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तनाव के बीच पाकिस्तान से आई एक अच्छी खबर, हिन्दुओं को मिला मुस्लिमों का समर्थन

हमें फॉलो करें तनाव के बीच पाकिस्तान से आई एक अच्छी खबर, हिन्दुओं को मिला मुस्लिमों का समर्थन
, बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (09:57 IST)
इस्लामाबाद। पिछले दिनों पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में एक प्रिंसीपल पर कथित तौर पर ईशनिंदा करने का मामला दर्ज हुआ था जिसे लेकर वहां हिन्दू मंदिर और अन्य इमारतों को निशाना बनाया गया था तथा वहां दंगे भड़क गए थे।
 
मिली एक सुखद खबर भी : लेकिन अब इस घटना के बाद अब एक सुखद खबर भी आई है। सिंध प्रांत के घोटकी के मुस्लिम लोग अब खुलकर हिन्दू समुदाय का समर्थन कर रहे हैं तथा जिस मंदिर को तोड़ा गया था, उसे दोबारा भीड़ के हमले से बचाने के लिए मुस्लिम समुदाय ने रात वहीं बिताई। वे तोड़े गए हिन्दू मंदिर में जाकर दुख भी जता रहे हैं।वे मंदिर तोड़े जाने वालों से कोई संबंध नहीं रखते हैं तथा वे उन्हें अतिवादी मानसिकता वाला जता रहे हैं।
ALSO READ: उद्धव बोले, यदि सावरकर प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान नहीं होता
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में पिछले दिनों के एक हिन्दू प्रिंसीपल के खिलाफ कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया था तथा मामला दर्ज होने के बाद इस प्रांत के कई इलाकों में दंगे भड़क गए थे। एक छात्र मुस्लिम के पिता की शिकायत पर प्रिंसीपल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोशल मीडिया से प्यार चढ़ा परवान, दुष्कर्म का आरोप लगा तो रेता गला