Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

SDG Agenda : भारत ने 'सतत विकास लक्ष्यों' के स्थानीयकरण पर दिया जोर

Advertiesment
हमें फॉलो करें SDG Agenda : भारत ने 'सतत विकास लक्ष्यों' के स्थानीयकरण पर दिया जोर
, शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (16:51 IST)
संयुक्त राष्ट्र। सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के 2030 एजेंडे को हासिल करने के लिए इसके स्थानीयकरण की आवश्यकता पर जोर देते हुए भारत ने कहा कि सभी परिस्थितियों में कोई एक बात उचित नहीं है बल्कि देश निश्चित तौर पर अपने अनुभव साझा कर सकते हैं और एक-दूसरे से सीख सकते हैं।

एसडीजी के स्थानीयकरण से कैसे कोई भी पीछे नहीं छूट सकता?, विषय पर उच्चस्तरीय राजनीतिक मंच पर बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारतीय के स्थाई प्रतिनिधि राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि स्थानीयकरण के प्रयासों के कारण कोविड-19 वैश्विक महामारी के बावजूद 2030 एजेंडे को लागू करने की राह आसान हो जाएगी।

उन्होंने गुरुवार को कहा, 1.3 अरब की आबादी वाले भारत जैसे बड़े देशों में 2030 के एजेंडे के सफल होने के लिए एसडीजी का स्थानीयकरण अनिवार्य है। तिरुमूर्ति ने कहा कि लक्ष्यों को टुकड़ों में बांटना और उप राष्ट्रीय तथा स्थानीय स्तरों पर कार्यान्वयन ही एकमात्र तरीका है जिससे एसडीजी लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है।
ALSO READ: पुरी में श्रद्धालुओं के बिना भगवान जगन्नाथ का रथयात्रा उत्सव शुरू, सख्त पाबंदियां लगाई गईं
स्थानीयकरण से प्रांतीय तथा स्थानीय स्तरों पर सरकार को सशक्त बनाकर स्थानीय चुनौतियों का स्थानीय समाधान तलाशने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा, स्थानीयकरण के लिए सभी परिस्थितियों के लिहाज से कोई एक बात उचित नहीं है, बल्कि हम अनुभव साझा कर सकते हैं और एक-दूसरे से सीख सकते हैं।
ALSO READ: बच्चों में Covid 19 से गंभीर बीमारी और मृत्यु का जोखिम बहुत कम : अध्ययन
तिरुमूर्ति ने कहा कि वैश्विक महामारी से कार्रवाई के दशक को बाधित करने का खतरा है। उन्होंने कहा, हमें एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी देश खासतौर से कमजोर देश 2030 एसडीजी एजेंडा हासिल करने के अपने लक्ष्य पर कायम रह सकें।

भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत में एसडीजी के कार्यान्वयन के लिए समग्र समन्वय नीति आयोग संभालता है। उन्होंने कहा कि एसडीजी की स्थानीयकरण प्रक्रिया केवल सरकार के हस्तक्षेप तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें सिविल सोसायटी के संगठन भी शामिल हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पुरी में श्रद्धालुओं के बिना भगवान जगन्नाथ का रथयात्रा उत्सव शुरू, सख्त पाबंदियां लगाई गईं