भारत ने 2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में 3.764 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है। इस तरह वह संयुक्त राष्ट्र को उसके नियमित बजट का पूरा और समय पर भुगतान करने वाले 35 सदस्य देशों की सूची में शामिल हो गया है।
संयुक्त राष्ट्र योगदान समिति के अनुसार, 31 जनवरी 2025 तक 35 सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र वित्तीय विनियमों में निर्दिष्ट 30-दिवसीय नियत अवधि के भीतर अपने नियमित बजट मूल्यांकन का पूरा भुगतान कर दिया है। भारत ने 2025 के संयुक्त राष्ट्र नियमित बजट में 3.764 करोड़ अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया। उसने 31 जनवरी 2025 को भुगतान किया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में उन देशों के नाम बताते हुए कहा, हम भारत में अपने मित्रों को धन्यवाद देते हैं। भारत लगातार उन देशों में शामिल रहा है जो संयुक्त राष्ट्र के बजट में अपना अंशदान समय पर और पूर्ण रूप से अदा करते हैं।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष फिलेमोन यांग ने पिछले सप्ताह पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा था कि भारत संयुक्त राष्ट्र के सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का पूर्ण और समय पर भुगतान कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहा है। यांग चार से आठ फरवरी को भारत की यात्रा पर रहेंगे।
(भाषा) Edited By: Navin Rangiyal