Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे PM मोदी, व्हाइट हाउस में खुद डिनर होस्ट करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें 12 फरवरी को अमेरिका जाएंगे PM मोदी, व्हाइट हाउस में खुद डिनर होस्ट करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (08:53 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापार और रक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करेंगे। खबर है कि योजना के अनुसार मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद वाशिंगटन डीसी जाएंगे। हालांकि यह खबर कुछ मीडिया और सूत्रों के मुताबिक आ रही है। प्रधानमंत्री के 12 फरवरी की शाम को अमेरिका की राजधानी पहुंचने की उम्मीद है और अगले दिन उनके और ट्रंप के बीच वार्ता होने की उम्मीद है। इस दौरान ट्रंप खुद पीएम मोदी के डिनर का आयोजन भी कर सकते हैं।

क्या है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम : पीएम मोदी फ्रांस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद 12 फरवरी की शाम को वॉशिंगटन डीसी पहुंचेंगे और 14 फरवरी तक अमेरिकी राजधानी में रुकेंगे। 13 फरवरी को वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। पीएम मोदी की यात्रा के दौरान ट्रंप उनके लिए रात्रिभोज भी दे सकते हैं। पीएम मोदी अमेरिकी कॉर्पोरेट जगत के लोगों और अमेरिकी-भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

किन मुद्दों पर होगी बात : व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा। भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर फोकस। इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग पर बातचीत। AI और तकनीकी क्षेत्र में भारत-अमेरिका साझेदारी को नया आयाम देना। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की पहली यात्रा। नवंबर में चुनावी जीत के बाद 20 जनवरी को ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह प्रधानमंत्री की अमेरिका की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के कुछ ही सप्ताह के भीतर द्विपक्षीय यात्रा पर वाशिंगटन डीसी जाने वाले कुछ विदेशी नेताओं में मोदी भी शामिल होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दे चुके हैं। प्रधानमंत्री 10 और 11 फरवरी को 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट' में भाग लेने के लिए पेरिस जा रहे हैं।
(भाषा) Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: डोनाल्ड ट्रंप के बदले सुर, मेक्सिको-कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला 1 महीने के लिए रोका