Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों के टिकट की बिक्री सोमवार शाम से

Advertiesment
हमें फॉलो करें चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मैचों के टिकट की बिक्री सोमवार शाम से

WD Sports Desk

, सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (17:47 IST)
Champions Trophy Tickets : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ग्रुप चरण के तीन मैचों और दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार शाम से शुरू हो जाएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का यह सत्र 19 फरवरी से पाकिस्तान (Pakistan) और दुबई (UAE) में आयोजित होगा।
 
भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

टिकटों की कीमत 125 एईडी (लगभग 2,900 रूपए) से शुरू होगी। टिकट शाम साढ़े पांच बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।  
कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले 10 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री पिछले सप्ताह शुरू हो चुकी है।
 
आईसीसी ने कहा , ‘‘ नौ मार्च (रविवार) को होने वाले फाइनल मैच के टिकट दुबई में पहले सेमीफाइनल के खत्म होने के बाद जारी किए जाएंगे।’’
 
चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया की शीर्ष आठ टीमें भाग लेंगी। ये टीम 19 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 15 मैचों में प्रतिस्पर्धा करेगी।  (भाषा)   


webdunia
Team India Squad
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी20 क्रिकेट में लगातार 250 से अधिक रन बनाना हमारा लक्ष्य: गंभीर