Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हवाई क्षेत्र खोलने के लिए पाकिस्तान ने भारत के सामने रखी यह शर्त

हमें फॉलो करें हवाई क्षेत्र खोलने के लिए पाकिस्तान ने भारत के सामने रखी यह शर्त
, शनिवार, 13 जुलाई 2019 (08:48 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने के लिए शर्त रखी है कि पहले भारत सीमा के पास अपने अग्रिम हवाई ठिकानों से लड़ाकू विमान हटाए तभी वह अपना हवाई क्षेत्र खोलेगा।
 
डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान नागरिक उड्डयन के महानिदेशक एवं विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने कहा भारत सरकार ने हमसे हवाई क्षेत्र खोलने को कहा है। हमने भारत को अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए कहा कि पहले वह अपने लड़ाकू विमानों को सीमा से हटाए।
webdunia
नुसरत ने गुरुवार को एविएशन की सीनेट स्टैंडिंग कमेटी को कमेटी के सदस्यों के प्रशनों के जवाब में बयान दिया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लाभ और घाटे वाले मार्ग के बारे में पूछताछ कर रही है, हालांकि जब दिल्ली में संपर्क किया गया तो कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 12 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था। उससे पहले यह प्रतिबंध 30 जून तक लागू था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दावा : संन्यास के बाद BJP का दामन थाम सकते हैं महेन्द्र सिंह धोनी