संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक प्रस्ताव के समर्थन में मतदान में 127 अन्य देशों का साथ दिया। यह प्रस्ताव अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के येरूशेलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के हाल के फैसले के विरुद्ध पेश किया गया था।
ट्रंप ने अमेरिका के रुख का विरोध करने वाले देशों को चेतावनी दी थी जिसके एक दिन बाद भारत ने अमेरिका के विरुद्ध मत देने का फैसला किया। नौ देशों ने प्रस्ताव के विरोध में मत दिया जबकि 35 देश मतदान से दूर रहे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि जो भी देश प्रस्ताव के पक्ष में वोट देंगे, उन्हें अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक मदद में कटौती की जाएगी।
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता ने इस मतदान को 'फिलिस्तीन की जीत' बताया है। वहीं इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मतदान को स्वीकार करने से इंकार कर दिया।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने येरुशलम को इसराइल की राजधानी के रूप में मान्यता दिए जाने घोषणा कर अमेरिका की दशकों से चली आ रही नीति को बदल दिया था। येरुशलम में मुस्लिम, यहूदी और ईसाई के तीर्थ स्थल हैं।